Technology

News

Lifestyle

Education

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार में निकली विभिन्न पदों में भर्ती, balauda bazaar Requirement 2022

 कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार में निकली विभिन्न पदों में भर्ती, balauda bazaar Requirement 2022



हेलो दोस्तो स्वागत है हमारे एक और नये पोस्ट में दोस्तों आज कि इस पोस्ट में मैं आप को कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार अंतर्गत जारी विभिन्न पदों की सीधी भर्ती एवं संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु Notification जारी किया है। इच्छुक योग्य उम्ममीदवारो से अनुरोध किया जाता है कि इस रोजगार के notification पर आवेदन करने से पहले सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियों का मिलान कर लें, उसके बाद ही अपनी योग्‍यता के अनुसार आवेदन करें।



विभाग/संस्था/ संगठन का नाम


कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार


रिक्‍त पदों की जानकारी


स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) 02 पद


स्टेनोग्राफर (हिंदी) 02 पद


सहायक ग्रेड-3 13 पद


सिस्टम ऑफिसर (संविदा) 01 पद


सिस्टम अस्सिस्टेंट (संविदा) 01 पद


वाहन चालक 01 पद


भृत्य 01पद



पदों की संख्‍या


कुल 21 पद


शैक्षणिक योग्‍यता


स्टेनोग्राफर (हिंदी):- किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होना चाहिए एवं हिंदी मुद्रलेखन एवं शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए.


स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी):- किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होना चाहिए एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन एवं शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए.


सहायक ग्रेड-3:- किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक पास होना चाहिए एवं हिंदी मुद्रलेखन एवं शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र होना चाहिए और साथ ही 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा. 


वाहन चालक:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वी पास एवं हल्का मोटर यान वैधलाइसेंस.


भृत्य:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5 वी पास होना' चाहिए


वेतनमान


स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) :- रु 28700-91300/-


स्टेनोग्राफर (हिंदी) :- रु 28700-91300/-


सहायक ग्रेड-3 :-रु 19500-62000/-


सिस्टम ऑफिसर (संविदा):- रु 31450/-


सिस्टम अस्सिस्टेंट (संविदा):- रु 18420/-


वाहन चालक:- रु 19500-62000/-


भृत्य : रु 15600-49400/-


आयु सीमा


न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष 


अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष


आयु में छुट नियमानुसार लागु होगी



महत्वपूर्ण तिथि


विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 18/02/2022


विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :- 15/03/2022


आवेदन शुल्‍क


सामान्य:-रु 0 /-


अन्य पिछड़ा वर्ग:- रु 0/-


SC/ST:- रु 0/-


आवेदन प्रक्रिया


अधिसूचना पर केवल निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।


चयन प्रक्रिया


इस अधिसूचना में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिणिक योग्यता मेरिट के आधार पर किया जायेगा


Official नोटिफिकेशन download


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url