IBPS RRB Recruitment 2025: 40 साल तक की उम्र वालों के लिए सरकारी नौकरी, 21 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख; जानें प्रोसेस
देशभर की रीजनल एवं रूरल बैंक में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिसर (Scale-I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (Multipurpose) के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 से स्टार्ट कर दी गई है। जो उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एवं पीओ पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर या इस पेज से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 निर्धारित है।
इस भर्ती में आवेदन के लिए ज्यादातर पदों के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवार ने इलेक्ट्रॉनिक्स/ संचार/ कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक/ CA/ MBA/ बैचलर डिग्री इन लॉ (LLB)/ कृषि/ बागवानी/ डेयरी/ पशु / पशु चिकित्सा विज्ञान/ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो। पात्रता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।